उत्तर बस्तर कांकेर 13 मई 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अंबिकापुर में केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में पूर्ण आवास के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया। इसी तारतम्य में कांकेर जिले में भी पूर्ण आवास के हितग्राहियों के घरों में दीप प्रज्वलन एवं पारंपरिक रीति रिवाज और पूजन-अर्चन के साथ गृह प्रवेश कराया गया।
इसी क्रम में भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भानबेड़ा में कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्ण आवास में भानबेड़ा के लाभार्थी श्रीमती संगीता नुरुटी, श्री दशरथ नुरूटी, दाबकट्टा से श्री टेटकुराम, चिरगांव से श्री पवन कुमार वर्मा और जगदीश राम को आवास की चाबी सौंपी गई। इसी प्रकार श्री प्रदीप नेताम तथा श्रीमती कांति उईके को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत मांडगांव जनपद पंचायत अंतागढ़ में विधायक श्री विक्रम देव उसेंडी द्वारा गृह प्रवेश के उपलक्ष्य में पूर्ण आवासों के हितग्राही श्री सोहन लाल हुपेंडी, श्री संजय एवं श्री सियाराम को चाबी वितरण एवं नवीन स्वीकृत आवास के हितग्राही गांडाराम एवं श्री लालसाय उईके को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
इसके अलावा ग्राम पंचायत सुरही विकासखंड नरहरपुर में सांसद श्री भोजराज नाग, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री संजना वट्टी, जनपद अध्यक्ष श्री सोमन सिंह कावड़े, जनपद सदस्य शिल्पा साहू, जनपद सदस्य मोनिका नेताम, सुरही के सरपंच नरेश्वरी नेताम की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2024-25 में स्वीकृति उपरांत पूर्ण हो चुके आवासों के हितग्राही श्रीमती लीलाबाई, श्रीमती सविता मरकाम, श्रीमती लीलावती, श्रीमती रेखा बाई, श्रीमती विमला, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती ललिता बाई को प्रतीकात्मक खुशियों की चाबी एवं आभार पत्र सौंप कर सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया।