सफलता की कहानीएक आवेदन से परदेशीराम को मिला जॉब कार्ड

उत्तर बस्तर कांकेर 13 मई 2025/ ग्राम पंचायत भैराडीह के ग्राम सिलतरा निवासी श्री परदेशी राम साहू को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा राज्य भर में चलाए जा रहे सुशासन तिहार की जानकारी मिली, तो उन्होंने मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया। उनकी यह पहल सफल रही और कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पीढ़ापाल में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन शिविर में कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम द्वारा उन्हें उनका मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि से श्री साहू को अब रोजगार की गारंटी के साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत आधार मिला है। साथ ही वह इसलिए भी खुश हैं क्योकि आवास योजना की सर्वे सूची में उनका नाम पात्र लोगों में शामिल हो जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सुशासन तिहार जैसे कार्यक्रम गांव के आम लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *