प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 मई को कराया जाएगा सामूहिक गृह प्रवेश

उत्तर बस्तर कांकेर 12 मई 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रदेश में 13 मई को सामूहिक गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1150315 पक्के आवासों के निर्माण का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा आबंटित किया गया है, जिसमें से अब तक 953171 आवासों की स्वीकृति कराकर 222078 को पूर्ण किया जा चुका है।
उल्लेखनीय हैं कि 30 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना गामीण के 3 लाख से अधिक हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया था, जिसमें अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में 51,000 से अधिक हितग्राहियों के पक्के आवासों का निर्माण किया जा चुका है जिनका गृह प्रवेश 13 मई को सरगुजा (अंबिकापुर) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में कराया जायेगा। कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *