चेहरे के अंदर से बाहर तक चमक लाने का काम करता हैं फेशियल एक्यूपंक्चर, जानिए

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए हर कोई एक से बढ़कर एक महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का प्रयोग करते है। इन प्रॉडक्ट्स से बाहर की सुंदरता और चमक तो बढ़ जाती है लेकिन अंदरूनी चमक वैसे ही रह जाती है। हाल ही में मेडिकल सांइस में नया चमत्कार हुआ है। जहां पर एक छोटी सी सुई की सहायता से चेहरे की चमक बढ़ाई जा रही है। इस चेहरे की सुंदरता बढ़ाने वाली तकनीक का नाम फेशियल एक्यूपंक्चर है। बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और कील-मुहांसे ज्यादा नजर आते है।

इसके लिए आप अगर फेशियल एक्यूपंक्चर तकनीक का सहारा लेते हैं तो आपकी त्वचा की बाहरी और अंदरूनी दोनों तरह से रंगत मिलती है। चलिए जानते हैं फेशियल एक्यूपंक्चर के बारे में..

जानिए फेशियल एक्यूपंक्चर के बारे में

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने वाली इस तकनीक फेशियल एक्यूपंक्चर की बात की जाए तो, इसमें चेहरे के एक्यूपंक्चर प्वाइंट्स में सुइयों को डाला जाता है, तो वे जगह सक्रिय हो जाती है। इसके बाद प्रक्रिया में इन सुईयों को आंखों, मुंह, माथे और गालों के आसपास डाली जाती हैं। इन सुईयों को उन प्वाइंट्स पर डाला जाता है जहां पर महीन रेखाएं, झुर्रियां और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं ज्यादा होती हैं।

सामान्य सुईयों से अलग इन सुईयों को बहुत पतला बनाया जाता है, इसलिए इलाज के दौरान केवल हल्की चुभन महसूस होती है। इस प्रक्रिया में दर्द नहीं आराम मिलता है। सुइयां डाले जाने के बाद लगभग 23 से 40 मिनट तक आराम करने के लिए छोड़ दिया जाता है. इस दौरान आप चाहे तो सो सकते हैं या फिर संगीत भी सुन सकते हैं।

स्टडी में इस फेशियल तकनीक को सराहा

आपको बताते चलें कि, अब तक की स्टडी ‘मेरिडियन हेल्थकेयर’ में छपे एक लेख में फेशियल एक्यूपंक्चर के बारे में बताया गया है।एक्यूपंक्चर आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाने का बेहतरीन तरीका है। इस तरीके के जरिए झुर्रियों और सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके साइड इफेक्ट्स भी अब तक नहीं मिले है। इसके अलावा एक्यूपंक्चरिस्ट बताते हैं, “यह परंपरा सदियों पुरानी है और चीनी चिकित्सा पद्धति का हिस्सा रही है. आज के समय में यह भारत में भी खूब प्रचलित है. इससे सिरदर्द से लेकर पुराने दर्द और कई समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. एक तरीके से यह चेहरे के साथ ही शरीर के सिस्टम को भी रीसेट करता है।

जानिए इस तकनीक के फायदे

आपको फेशियल एक्यूपंक्चर के फायदों के बारे में बताते चलें तो कई फायदे मिलते है। पुराने दर्द, पीठ, जोड़ों और सिरदर्द में फेशियल एक्यूपंक्चर सही होता है। इसके अलावा तनाव और चिंता को कम करता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ ऊर्जा के स्तर को भी बढ़ाता है. पाचन और हार्मोनल संतुलन में सुधार के साथ इससे बेहतर नींद भी आती है। यह कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता, झुर्रियों को कम करता और त्वचा की रंगत और बनावट में भी सुधार करने का काम करता है।

बता दें कि, इस फेशियल तकनीक का सेलिब्रिटीज भी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए करती है। इसे लेकर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अक्सर इस सरल और चमत्कारी विधि को अपनाती हैं. अपने एक पोस्ट में उन्होंने बताया था, “फेशियल एक्यूपंक्चर मुझे भीतर से बाहर तक निखारने का काम करता है. यह न केवल चेहरे बल्कि शरीर, मन और आत्मा के लिए भी है।” इस तकनीक के दौरान थोड़ी सावधानी बरतनी भी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *