रायपुर में कोरोना मरीज मिलने की खबर झूठी: राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नोडल डॉक्टर का बयान

रायपुर. देश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे. वहीं छत्तीसगढ़ में अभी एक भी केस नहीं आया है. रायपुर में कोरोना के मरीज मिलने की बात अफवाह है. राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नोडल डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने कहा, अभी तक छत्तीसगढ़ में एक भी कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. रायपुर लैब में भी पूछताछ की गई है, वहां भी एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.

डॉ. मिथलेश चौधरी, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी रायपुर ने कहा, फिलहाल करोना मरीज मिलने की कोई जानकारी नहीं है. विषम परिस्थितियों से निपटने व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है.

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अधीक्षक डॉक्टर संतोष सोनकर ने कहा, कोरोना मरीज मिलने की कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल कोरोना से निपटने के लिए इलाज व्यवस्था, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा दुरुस्त की जा रही है. मरीज बढ़ने पर कोरोना वार्ड बनाया जाएगा.

ये हैं कोरोना के लक्ष्ण

बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बहती या भरी हुई नाक, शरीर में दर्द और बहुत कुछ शामिल हैं.

कोरोना से बचने के उपाय

खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *