एनएमडीसी ने योग दिवस पर मनाया स्वास्थ्य और सद्भाव का उत्सवहैदराबाद, 21 जून 2025:

भारत के अग्रणी लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। देशभर में फैली अपनी परियोजनाओं और कार्यालयों में कंपनी ने योग को स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन का माध्यम मानते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया।

एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अमिताभ मुखर्जी निदेशक (तकनीकी) श्री विनय कुमार और निदेशक (उत्पादन) श्री जॉयदीप दासगुप्ता ने इस अवसर पर कर्मचारियों के साथ मिलकर योग किया और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

इस वर्ष की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग के अनुरूप, एनएमडीसी की विभिन्न परियोजनाओं में 500 से अधिक कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग सत्रों में भाग लिया। इन सत्रों का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ आंतरिक शांति और वैश्विक सौहार्द को बढ़ावा देना था जो भारतीय दर्शन वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार करता है।

मुख्य योग सत्र एनएमडीसी मुख्यालय, हैदराबाद में आयोजित किया गया, जहाँ प्रातःकाल योग विशेषज्ञों द्वारा ध्यान, प्राणायाम और आसनों का अभ्यास करवाया गया। इस आयोजन में सभी खनन स्थलों और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी एकसाथ योग सत्र आयोजित किए गए जिससे पूरे एनएमडीसी परिवार की भागीदारी सुनिश्चित की गई।

इस अवसर पर श्री अमिताभ मुखर्जी ने कहा,

हमारे विचार, भावनाएं और कर्म हमारे आसपास के लोगों को प्रभावित करते हैं। योग मानसिक संतुलन और स्पष्टता के साथ जीवन को सार्थक बनाता है। एनएमडीसी में हम मानते हैं कि स्वस्थ कर्मचारी ही एक मजबूत टीम बनाते हैं और योग जैसे प्रयास कार्यस्थल को सकारात्मक और सशक्त बनाते हैं।

कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध एनएमडीसी अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रतिदिन 30 मिनट का योग सत्र आयोजित करता है। इस पहल का लक्ष्य एक स्वस्थ, जागरूक और संतुलित कार्य वातावरण तैयार करना है, जो कंपनी की अपने कर्मचारियों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एनएमडीसी का मानना है कि एक स्वस्थ और खुशहाल कार्यबल ही देश की प्रगति का आधार बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *