जिला एवं सत्र न्यायालय में हुआ नेशनल लोक अदालत का आयोजन1941 प्रकरणों का हुआ तात्कालिक निराकरण

उत्तर बस्तर कांकेर, 13 जुलाई 2024/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला न्यायालय कांकेर में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1941 प्रकरणों का तात्कालिक निराकरण किया गया। इसके लिए जिला न्यायालय में 5 खण्डपीठ, भानुप्रतापपुर में 02 एवं पखांजूर में 01 इस प्रकार कुल 08 खण्डपीठ का गठन किया गया था। कांकेर में खण्डपीठ क0-1 श्री आनंद कुमार ध्रुव प्रधान जिला न्यायाधीश, खण्डपीठ क0-2 श्री रमाशंकर प्रसाद न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, खण्डपीठ क्र-3 श्रीमती लीना अग्रवाल प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, खण्डपीठ क्र-4 श्री भूपेंद्र कुमार वासनीकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, तथा खण्डपीठ क्रमांक-5 श्रीमति अम्बा शाह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कांकेर, खण्डपीठ तथा तालुका भानुप्रतापपुर में खण्डपीठ क्र-1 श्री दीपक कुमार गुप्ता अपर सत्र न्यायाधीश, खण्डपीठ क्रमांक-02 श्री आनंदकुमार बोरकर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भानुप्रतापपुर तथा तालुका पखांजूर में खण्डपीठ क्र-1 श्री मयंक सोनी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी का खण्डपीठ बनाया गया था। इस प्रकार जिले में कुल 2 हजार 335 लंबित प्रकरण राजीनामा योग्य रखे गये थे, जिनमें से 1941 लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा के 61 प्रकरण रखे गये थे, जिसमें 14 प्रकरणों का निराकरण कर एक करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपए का अवार्ड पारित किया गया। इस प्रकार बैंक रिकवरी, विद्युत से संबंधित मामले, प्रिलिटिगेशन मामले के कुल 11 हजार 830 प्रकरण रखे गये थे, जिनमें से 2 हजार 462 प्रकरणों में निराकरण किया गया।

उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार ध्रुव द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोगों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन सहयोग संस्था कांकेर के सहयोग से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित पक्षकारों को फलदार वृक्ष भेंट किए गए और सभी न्यायाधीश, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों के द्वारा जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *