पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मिस्टीरियस मौत बीते काफी समय से सुर्खियों में है। वह अपने कराची अपार्टमेंट में मृत पाई गईं और पोस्टमॉर्टम से पता चला कि वह 9 महीने पहले ही मर चुकी थीं। अब उनका एक वॉइस नोट वायरल हो रहा है जिसमें हुमैरा अपने लिए दुआ मांगने की बात कह रही हैं। हुमैरा की मौत कैसे हुई, पुलिस छानबीन कर रही है। उनकी हत्या के ऐंगल पर भी जांच की जा रही है।
दोस्त ने साजा किया वॉइस नोट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत का रहस्य सुलझ नहीं पा रहा। इस बीच उनकी दोस्त दुरेशहवार ने एक मैसेज शेयर किया है जो हुमैरा ने उनके लिए भेजा था। वॉइस नोट में हुमैरा बोल रही हैं, ‘मुझे माफ कर देना, मैं ट्रैवल कर रही थी, बिजी थी। मैं खुश हूं कि तुम मक्का में हो। मेरे लिए बहुत सारी प्लीज… अपनी क्यूटी सी दोस्त-बहन के लिए बहुत सारी दिल से दुआ करना। मेरे करियर के लिए दुआ में जरूर याद रखना। मेरे लिए बहुत सारी तुम्हें दुआ करनी है।’ रिपोर्ट्स हैं कि हुमैरा ने सितंबर 2023 में ये वॉइस नोट भेजा है।
पुलिस ने निकाली चैट
हुमैरा असगर की बॉडी कराची में उनके अपार्टमेंट में काफी खराब कंडीशन में मिली थी। रिपोर्ट्स हैं कि उनकी मौत करीब 9 महीने पहले ही हो चुकी है। अरब न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुमैरा की मौत अक्तूबर 2024 में हो गई थी। इतने दिनों तक पड़ी रहने की वजह से उनकी बॉडी डिकम्पोज हो गई। यह बात पोस्टमॉर्टम में भी कन्फर्म हुई है। हुमैरा की कॉल डिटेल में आखिरी फोन भी अक्तूबर 2024 का मिला। पुलिस ने उनके पर्सनल चैट को अनलॉक किया है। हत्या के ऐंगल से भी जांच की जा रही है।