कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
कांकेर / कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लंबित प्रकरणों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। राज्य शासन द्वारा 15 अगस्त से मनाए जा रहे रजत जयंती महोत्सव के संबंध में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने तथा विभागीय गतिविधियों को लेकर पूर्व में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
आज सुबह 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत 15 अगस्त से 31 मार्च 2026 तक विभिन्न विभागों द्वारा विविध प्रकार की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी ने रजत जयंती वर्ष के तहत जिले में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत संस्कृति विभाग, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, खेल एवं युवा कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, श्रम, सामान्य प्रशासन, कृषि, वन, पर्यटन, सुशासन एवं अभिसरण, गृह, जनसम्पर्क, समाज कल्याण, खाद्य, जल संसाधन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर अलग-अलग गतिविधियां तिथिवार आयोजित की जाएंगी। उन्होंने इसके लिए विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां एवं कार्ययोजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार के तहत जुड़े नवीन ग्रामों में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छोटे स्तर के लंबित निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्य और पीडीएस सेंटर निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएमएफ के तहत निर्मित भवनों में मद के साथ लोगो अंकित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम, विशेष केन्द्रीय सहायता मद सहित विभिन्न प्रकार के योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अधिकारियों को अपने निजी निवास में रूफटॉप स्थापित करने पर जोर दिया। उन्हांने कार्यपालन अभियंता विद्युत को इसका सतत प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने अटल मॉनिटरिंग डैश बोर्ड में प्रदर्शित जिले के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय-सीमा में निबटारा कर उसकी ऑनलाइन एंट्री तत्काल कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में डीएफओ श्री रौनक गोयल, अपर कलेक्टर द्वय श्री जितेन्द्र कुर्रे एवं ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी तथा जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।