त्रिनबागो नाइट राइडर्स का जलवा, मोहम्मद आमिर की दमदार गेंदबाजी ने एंटिगुआ की उम्मीदों पर फेरा पानी

CPL 2025: इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 खेला जा रहा है। इसी कड़ी में मौजूदा सीपीएल के सीजन का 14वां मुकाबला खाला गया। ये मुकाबला एंटिगुआ एंड बरबुडा और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला गया। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर का जलवा देखने को मिला। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम को त्रिनबागो के खिलाफ जीत दिलाई।

इससे पहले त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान निकोलस पूरन के इस फैसले को दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सही साबित कर दिया। मुकाबले में उनकी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाज पस्त दिखें।

मोहम्मद आमिर ने झटके तीन विकेट

नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने खतरनाक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से एंटिगुआ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। आमिर को अकिल होसेन और आंद्रे रसेल का अच्छा साथ मिला। होसेन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट और रसेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। एंटिगुआ के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू ने 31 गेंद पर 40, कप्तान इमाद वसीम ने 25 गेंद पर नाबाद 37 और उसामा मीर ने 26 गेंद पर 34 रन बनाए।

नाइट राइडर्स ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला

147 रन का लक्ष्य हासिल करने में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को कोई परेशानी नहीं हुई। टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 46 गेंद पर 6 चौके की मदद से नाबाद 55 रन बनाए और केसी कार्टी ने 45 गेंद पर 60 रन की पारी खेली। कप्तान निकोलस पूरन 11 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलिन मुनरो 9 रन बनाकर आउट हुए।

एंटिगुआ के लिए जायडन सिल्स और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट लिए। आमिर को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। हार के बावजूद एंटिगुआ अंक तालिका में पहले नंबर पर है। एंटिगुआ के 7 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 7 अंक हैं। वहीं, जीत के साथ त्रिनबागो दूसरे नंबर पर चली गई है। त्रिनबागो के 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *