बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आ रहे हैं। उनकी सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’, जिसने 2012 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था, अब सिनेमाघरों में ग्रैंड री-रिलीज के लिए तैयार है। यह खबर सामने आते ही सलमान के चाहने वालों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

‘एक था टाइगर’ न सिर्फ सलमान खान की करियर की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी, बल्कि इसने हिंदी सिनेमा में स्पाई थ्रिलर जॉनर को नई ऊँचाई दी। फिल्म के रिलीज़ होने के समय दर्शकों ने इसे खुले दिल से अपनाया था और अब री-रिलीज के जरिए फैंस फिर से बड़े पर्दे पर टाइगर का एक्शन और रोमांच देखने के लिए तैयार हैं।
यशराज स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत
यह फिल्म यशराज फिल्म्स के मशहूर स्पाई यूनिवर्स की पहली किस्त थी। इसमें सलमान खान ने रॉ एजेंट टाइगर का दमदार किरदार निभाया था, जबकि कैटरीना कैफ ने जोया का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में रणवीर शौरी, रोशन सेठ, गिरीश कर्नाड और गवी चहल जैसे बेहतरीन कलाकार भी शामिल थे।
क्यों है खास यह री-रिलीज
कई दर्शक ऐसे भी थे जिन्होंने इस फिल्म को थिएटर में मिस कर दिया था। ऐसे में यह री-रिलीज उनके लिए बेहतरीन मौका है कि वे बड़े पर्दे पर सलमान और कैटरीना की केमिस्ट्री, धाकड़ एक्शन और रोमांचक कहानी का अनुभव कर सकें। साथ ही यह री-रिलीज़ सलमान खान के स्टारडम को एक बार फिर से सेलिब्रेट करने जैसा होगा।
सलमान खान की आने वाली फिल्में
सलमान खान की आने वाली फिल्मों की लिस्ट भी बेहद धमाकेदार है। वह जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ नाम की वॉर ड्रामा में नजर आएंगे, जिसकी पहली झलक इंटरनेट पर काफी चर्चा में रही। इसके अलावा, वह निर्देशक कबीर खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान 2’ में भी काम करने वाले हैं। यह फिल्म सलमान के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगी, क्योंकि पहली किस्त ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी।