झारावंडी थाना क्षेत्र के वंडोली के जंगल मे हुई मुठभेड़ मे सी -60 के जवानो को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ मे बारह नक्सलीओ को जवानो ने ढेर किया है। जिसमे तीन डिवीसीएम केडर के नक्सली भी शामिल है। साथ ही घटना स्थल से सात ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किये गए है।बताया जा रहा है की इस मुठभेड़ मे कसनसुर एरिया कमेटी के नक्सली एकजुट हुए थे जो जवानो के घेरे मे आ गए और मारे गए।
वंडोली के जिसमे जंगल मे मुठभेड़ हुई वहां पहुँचने पर ऐसा लगता है मानो नक्सली यहां डेरा जमाये हुए थे। लेकिन इसकी सुचना जवानो को लग गई और जवानो ने बारह नक्सलीओ कप ढेर कर दिया। जिसमे जगह पर मुठभेड़ हुई है वहां चारो तरह खून के धब्बे, बुलेटस के खाली खोखे जगह जगह पड़े हुए है। जगह जगह पर नक्सलीओ के राशन सामग्री बिखरी पड़ी है।और पेड़ो पर धंसी गोलियां इस बात की गवाही दे रही है की यह मुठभेड़ काफी देर तक और काफ़ी भीषण हुआ है। क्यूंकि लगभग दो सौ मीटर से अधिक की दुरी पर पेड़ो मे बुलेटस धंसे हुए है।अंदाजा लगाया जा रहा है की मुठभेड़ के दौरान दौड़ा दौड़ा कर फायरिंग हुआ है है। बरहाल मुठभेड़ के बाद सी-60 के जवान वापस जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो रहे है। रास्ते मे पड़ने वाले कीचड और नालो को पार करते जवानो का यह वीडियो भी समाने आया है जिससे लग रहा है की काफी चुनौतीपूर्ण रास्तो से होकर जवानो ने नक्सलीओ को घेरा था।हालांकि इस मुठभेड़ मे सी -60 के दो जवान भी घायल हुए जिसमें सब इंस्पेक्टर सतीश पाटिल के हाथ मे गोली लगी थी जिसे हेलीकाप्टर के जरिये नागपुर ले जाया गया।और दूसरा जवान को मामूली सी चोट लगी थी जो घायल होके के बावजूद मुठभेड़ मे डंटा रहा। और परिणाम मिले की जवानो ने बारह नक्सलीओ को भून दिया। बरहाल इलाके मे सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।