भाजपा सरकार में नशे का कारोबार फल फूल रहा है – वंदना राजपूत

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। लगातार पाकिस्तान से ड्रग का खेप छत्तीसगढ़ में पहुंच रही है।

नौजवान नशीले पदार्थों का सेवन कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, निरंतर बढ़ते नशे के प्रचलन से युवा पीढ़ी खोखली होती जा रही है। लेकिन नशे के कारोबार को नहीं रोका जा रहा है, नशे का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि सरकार नशे के कारोबार पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है। पिछले 2 साल में शराब, गांजा, हफीम, हीरोइन जैसे नशों के कारण प्रदेश की युवा पीढ़ी में नशे की लत महामारी का रूप ले चुकी है। चंद पैसों के लिए सत्तासीन लोग नशे के बढ़ते कारोबार को रोकने की बजाय संरक्षण दे रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ नशे के मामले में पंजाब, गुजरात और पश्चिम बंगाल को पीछे छोड़ चुका है। रायपुर के नए राजधानी, वीआईपी रोड और शहर के आउटर जैसे इलाकों में शाम ढलते ही युवा नशे की गिरफ्त में साफ देखे जा रहे हैं।

राजधानी के आउटर की कैफे तो युवाओं को नशा परोसने का केंद्र बन चुके हैं। कांग्रेस की सरकार थी तब वर्षों से चल रहे हैं हुक्का बारों को बंद करवाया था, राज्य में सूखे नशे के कारोबार को पूरी तरह समाप्त किया गया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद एक बार फिर से नशे का कारोबार फल फूल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *