प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में होगा तीन दिवसीय भव्य आयोजन (16–18 नवंबर)

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली एवं शिक्षा स्वास्थ्य न्यास (मालवा प्रांत) द्वारा होगा आयोजन

इंदौर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के अंतर्गत शिक्षा स्वास्थ्य न्यास (मालवा प्रांत) द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन 16 से 18 नवंबर तक ग्रेटर ब्रजेश्वरी, पिपल्याहाना स्थित एडवांस्ड आयुष वेलनेस सेंटर पर आयोजित होगा।

🌿 धूप स्नान, वृक्षासन एवं मिट्टी चिकित्सा की विशेष व्यवस्था

न्यास के मालवा प्रांत के संयोजक एवं वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जनजागरण बढ़ाना और लोगों को प्रकृति-आधारित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम के अंतर्गत 16 नवंबर (रविवार) को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक सामूहिक धूप स्नान, वृक्षासन एवं मिट्टी चिकित्सा कैंप आयोजित किया जाएगा।
न्यास के सदस्यों के लिए यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, जबकि मिट्टी चिकित्सा का लाभ लेने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए सशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

🌸 जमीन से छह फीट नीचे की मिट्टी से तैयार होगी विशेष मिट्टी चिकित्सा

डॉ. द्विवेदी ने बताया कि मिट्टी चिकित्सा के लिए विशेष रूप से जमीन के छह फीट नीचे से खोदकर निकाली गई मिट्टी में कपूर, हल्दी, घी और केसर मिलाकर एक प्राकृतिक मिश्रण तैयार किया जाएगा।
इस प्राकृतिक मिश्रण से शरीर की ऊर्जा, रक्त संचार और त्वचा स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार होता है, साथ ही यह तनाव, थकान और त्वचा रोगों में भी लाभदायक सिद्ध होता है।

🌞 16 से 18 नवंबर तक चलेगा विशेष दिवस कार्यक्रम

तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन ही रविवार, 16 नवंबर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में यह विशेष कार्यक्रम आरंभ होगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक प्राकृतिक चिकित्सा के लाभों एवं आधुनिक जीवन में उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *