युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में तूफानी शतक जमाकर इतिहास रच दिया। वे सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 148 रन से मात दी।
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे। कप्तान जितेश शर्मा ने भी 32 गेंदों में 83 रन की धुआंधार पारी खेली। दोनों की बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ए ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
वैभव और नमन धीर के बीच शतकीय साझेदारी
यूएई के खिलाफ मैच में सूर्यवंशी ने नमन धीर (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की। उन्होंने हर्षित कौशिक के 11वें ओवर में चार छक्कों और एक चौके सहित 30 रन ठोक दिए। अंततः वे मोहम्मद फराजुद्दीन की गेंद पर अहमद तारिक को कैच देकर आउट हुए। कप्तान जितेश ने सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 19वें ओवर में मोहम्मद अरफान की गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके जड़ते हुए 28 रन बटोरे।
गुरजपनीत सिंह की शानदार गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। भारत ए की ओर से बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। यूएई के लिए शोएब खान ने 41 गेंदों पर 63 रन की उपयोगी पारी खेली।
वैभव ने पंत की बराबरी की
सूर्यवंशी ने यह शतक जमाकर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की बराबरी की, जिन्होंने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में टी20 शतक लगाया था। भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा और उर्विल पटेल के नाम है। दोनों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024–25 में 28 गेंदों में शतक जड़ा था।
आईपीएल में 35 गेंदों पर जड़ा था शतक
आईपीएल 2023 में पदार्पण करने वाले सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया था। यह टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक रहा।