रणजी ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में पूर्व चैम्पियन विदर्भ टीम ने तीसरी जीत की ओर कदम और मजबूत कर दिए हैं। पहले दिन पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए विदर्भ ने न सिर्फ पहली पारी में बढ़त हासिल की, बल्कि दूसरी पारी में 276 रनों का लक्ष्य देकर बड़ौदा के आधे बल्लेबाजों को महज 73 रनों पर पवेलियन भेज दिया। अब आखिरी दिन विदर्भ को जीत के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है, जबकि बड़ौदा के सामने अभी भी 203 रनों का कठिन लक्ष्य है।
नालकंडे की घातक गेंदबाजी, बड़ौदा की हालत पतली
विदर्भ के तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने तीसरे दिन पिच पर तूफान मचा दिया। सिर्फ 6 ओवर की आग उगलती गेंदबाजी में उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर मैच का रुख विदर्भ की ओर मोड़ दिया। दूसरे ओवर में शिवालिक शर्मा शून्य पर एलबीडब्ल्यू, चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जेके सिंह 1 रन बनाकर आउट, छठे ओवर में सारस्वत रावत (0) मोखड़े को कैच, 10वें ओवर में विष्णु सोलंकी के रूप में चौथा झटका देकर मात्र 17 रनों पर 4 विकेट ले लिए।
पांडे और मितेश पटेल ने 38 रन जोड़कर थोड़ा संघर्ष किया लेकिन पार्थ रेखड़े ने इस पार्टनरशिप को तोड़ते हुए 5वां विकेट भी निकाल लिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होते समय बड़ौदा 73/5 पर संघर्ष कर रहा था। अब विदर्भ की टीम चौथे दिन जल्द से जल्द ऑलआउट करके जीत दर्ज करना चाहेगी।
यश राठौड़ के 91 रन, शतक से चूके
दिन की शुरुआत विदर्भ ने 126/3 से की। यश राठौड़ और आर समर्थ की शांत और परिपक्व बल्लेबाजी से 128 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। समर्थ जो अपना 100वां प्रथम श्रेणी मुकाबला खेल रहे थे, 45 रन बनाकर आउट हुए वहीं शानदार फॉर्म में दिख रहे यश 91 रनों पर पवेलियन लौट गए और अपना 10वां रणजी शतक चूक गए।
यश और समर्थ के आउट होने के बाद विदर्भ की पारी लड़खड़ा गई और 30 रनों के भीतर 5 विकेट गिर गए। कप्तान वाडकर फिर विफल रहे और सिर्फ 10 रन बना सके। टीम 272 रन पर ऑलआउट हुई। बड़ौदा के कप्तान अतीत शेठ ने 5/47 के साथ दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर रेखड़े और भुते को आउट किया।
संक्षिप्त स्कोर
- विदर्भ पहली पारी : 169 ऑलआउट (यश 40, मोखड़े 37; राठवा 5/47)
- बड़ौदा पहली पारी : 166 ऑलआउट (सोलंकी 59; भुते, भोंसले, रेखड़े- सभी 3 विकेट)
- विदर्भ दूसरी पारी : 272 ऑलआउट (ध्रुव शौरी 61, यश 91; शेठ 5/47)
- बड़ौदा दूसरी पारी : 73/5 (पांडे 35; नालकंडे 4/7)
- लक्ष्य : बड़ौदा को 203 रन और बनाने हैं (विदर्भ की जीत अब लगभग औपचारिकता भर लग रही है)