कच्ची महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई, केरेगांव पुलिस ने सलोनी गांव में मारी रेड

धमतरी। जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने हेतु एसपी द्वारा समस्त थाना/चौकियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का प्रभावी पालन करते हुए थाना केरेगांव की टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया और बड़ी मात्रा में अवैध देशी कच्ची महुआ शराब जब्त की।

थाना केरेगांव पुलिस ने ग्राम सलोनी भाटापारा, यादव समाज भवन के पास स्थित एक मकान में दबिश दी। जहां तीनों आरोपी अवैध रूप से देशी महुआ शराब रखकर बिक्री करते पाए गए। गिरफ्तारी के पश्चात थाना केरेगांव में अपराध क्रमांक 27/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

(01) लिलेश सिन्हा पिता स्व. सुमरन उम्र 29 वर्ष, निवासी सलोनी,थाना केरेगांव, जिला धमतरी

(02) धनेश्वर सिन्हा पिता स्व. सुमरन उम्र 27 वर्ष, निवासी सलोनी, थाना केरेगांव, जिला धमतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *