राज ठाकरे के खिलाफ 16 साल पुराने केस में अरेस्ट वारंट जारी,

महाराष्ट्र के लातूर जिले एक अदालत ने चीफ राज ठाकरे के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. राज ठाकरे के खिलाफ 16 साल पुराने एक मामले में यह अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. इस मामले में राज ठाकरे एक बार कोर्ट में पेश भी हो चुके हैं.  

राज ठाकरे पर आरोप है कि उन्होंने साल 2008 में निलंगा शहर में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने उदगीर मोड पर परिवहन निगम की बसों में आगजनी की थी. इस मामले में मनसे प्रमुख और उनके साथ अन्य 7 कार्यकर्ताओं के खिलाफ निलंगा शहर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. 

एफआईआर में 8वें नंबर पर आरोपी के तौर पर राज ठाकरे का नाम शामिल है. इसी मामले को लेकर साल 2008 से निलंगा कोर्ट में राज ठाकरे और उनके अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा चल रहा है. इस मामले में पहले भी एक बार राज ठाकरे को कोर्ट में पेश होना पड़ा था. राज ठाकरे ने कोर्ट की हर तारीख पर उपस्थित रहने में खुद को असमर्थ बताया था, जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन अब फिर तारीख पर उपस्थित रहने की वजह से निलंगा कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.  

इस मामले में पहले सभी आरोपियों के वकीलों द्वारा कोर्ट के सामने जमानत मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट में हाजिर न होने की वजह से सभी आरोपियों की जमानत की अर्जी को कोर्ट की ओर से ठुकरा दिया गया था, लेकिन 30 अगस्त के दिन इन 8 में से चार आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे, जिसके बाद कोर्ट ने नया जुर्माने लगाते हुए उन्हें जमानत दे दी थी. अब जल्द ही राज ठाकरे को भी अदालत में पेश होना पड़ेगा, तभी उन्हें जमानत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *