जौनपुर में कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार पर SIT की बड़ी कार्रवाई, 30 बैंक खाते बंद

जौनपुर. कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में जौनपुर एसआईटी ने तेज कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन दिनों में 16 फॉर्म संचालकों के 30 बैंक खाते फ्रीज किए गए। जांच टीम ने जौनपुर से बिलिंग हुए फॉर्म 6 जिलों गाजीपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी में भेजे।

जौनपुर शहर कोतवाली में कुल 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है, जिनसे जुड़े लेन-देन की राशि लगभग 45.06 करोड़ रुपए बताई गई है। जांच में 12 फॉर्म सीधे सिंडिकेट प्रमुख शुभम जायसवाल और उनके पिता भोला प्रसाद सिंह की फर्म ”सेल ट्रेडर्स, रांची” से जुड़ी पाई गई, जिनके द्वारा 42.45 करोड़ रुपए का खेल किया गया।

इसके अलावा, दिल्ली की ”वानिया इंटरप्राइजेज” से जुड़े 3 फॉर्म भी सामने आए, जिन्हें विशाल उपाध्याय संचालित करता है। इस फर्म से 261 करोड़ रुपए के खेल की जानकारी मिली।

एसआईटी अब ट्रांसपोर्टर और फर्म संचालकों के वित्तीय लेनदेन की गहन जांच कर रही है। हर जिले में दो-दो पुलिस अधिकारी भेजे गए हैं, जो वास्तविक स्थिति पता करके उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *