दुर्ग। राजधानी के पास दुर्ग जिले में 13 दिसंबर 2025 को चन्द्रा मौर्या टाकिज अंडर ब्रिज के पास नाले में मिले बोरे में बंद महिला शव (अंधे कत्ल) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में लीव-इन में रहने वाले आरोपी तुला राम बंजारे, उनके भाई गोवर्धन बंजारे और साथी शक्ति भौयर को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों और एफएसएल टीम ने जांच की थी।
थाना सुपेला में मर्ग क्र. 143/25 एवं अपराध धारा 103, 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। अज्ञात महिला की पहचान और आरोपी की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों का पता लगाया। मृतिका की पहचान आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में हुई। मृतिका पहले अपने दो पतियों को छोड़ चुकी थी और पिछले 4-5 महीनों से कोसानगर सुपेला में तुलाराम बंजारे के साथ लीव-इन में रह रही थी। आरती शराब और गुटखा खाने की आदी थी और कभी-कभी मजदूरी के लिए बाहर जाती थी।
पुलिस पूछताछ में तुलाराम बंजारे ने बताया कि 5 दिसंबर को शराब और बचा खाना खाने के दौरान आरती से विवाद हुआ। दोनों नशे में थे और झगड़े के दौरान तुलाराम ने गुस्से में आरती के सिर पर हाथ रखा और दीवार से टकराया। इसके बाद आरती का शव ठंडा होने पर उन्होंने उसे जूट और प्लास्टिक की बोरी में बांधकर छुपा दिया। मृतिका की नाईटी को उन्होंने घर के चुल्हे में जला दिया। घटना में तुलाराम के भाई गोवर्धन बंजारे और शक्ति भौयर ने भी मदद की। उन्होंने रात लगभग 3 बजे शक्ति की ऑटो में शव रखा और चन्द्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाले में फेंक दिया। अगले दिन तुलाराम ने अपनी माँ को बुलाकर बताया कि आरती नागपुर चली गई है। पुलिस ने घटना स्थल से टूटे हुए चुड़ियों और रस्सी के टुकड़े जब्त किए। तुलाराम बंजारे पूर्व में भी हत्या और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी:
तुलाराम बंजारे, उम्र 33 साल, कोसानगर सुपेला, भिलाई
गोवर्धन बंजारे, उम्र 28 साल, कोसानगर सुपेला, निलाई
शक्ति भौयर, उम्र 42 साल, कोसानगर सुपेला, भिलाई
इस मामले में पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच से गंभीर हत्या का पर्दाफाश संभव हुआ। न्यायिक प्रक्रिया के तहत सभी आरोपियों को जेल भेजकर मामले की आगे की जांच जारी है।