खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब कोचिया के घर मारी रेड..

रायपुर। खरोरा पुलिस ने शराब कोचिया के घर रेड मारी। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशला स्थित एक मकान में एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये मकान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया।

कार्यवाही के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम लोकनाथ देवांगन होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर मकान के कमरे में थैलों में देशी शराब रखा होना पाया गया। लोकनाथ देवांगन से शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी लोकनाथ देवांगन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 237 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 43,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 588/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी – लोकनाथ देवांगन पिता स्व राम चरण देवांगन उम्र 45 साल निवासी वार्ड क्र0 16 पंचायत भवन के पास केशला थाना खरोरा जिला रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *