सरपंच श्री दिगे राम गुण्डररू ग्राम पंचायत उलिया के हाथों पौधा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रमुख श्री सर्वेश्वर मण्डल, श्री विजय पटनायक परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व परलकोट बांदे, श्री नागेश समरथ परिक्षेत्र सहायक रेंगावाही, श्री जैतराम शोरी परिक्षेत्र सहायक बारकोट, श्यामा चरण कुलदीप, परिसर रक्षक उलिया, संतकुमार नरेटी परिसर रक्षक माड़पखांजूर, सोनसाय एवं अन्य ग्रामीणगण उपस्थित रहे।
परिक्षेत्र अधिकारी श्री विजय कुमार पटनायक ने बताया कि महतारी वंदन योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पौधा वितरण किया जाना है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य वन से जल और जल से जीवन है को चरितार्थ करना बताया गया। व आम जनता से अधिक से अधिक पौधा रोपण कर वन को संरक्षित रखने मे जनभागीदारी निभाने हेतु अपील की गई।