मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पिछले 12 घंटे से लगातार जारी मूसलाधार बारिश ने शहर से लेकर गांव तक के हालात बिगाड़ दिए हैं। सबसे ज्यादा स्थिति शहरी क्षेत्र की खराब है। निचली बस्तियों में पानी भर गया है तो कटनी नदी के सभी घाट लबालब हो गए हैं और उनका पानी बस्तियों की ओर बढ़ रहा है।
रात से ही जिला प्रशासन ने अपना कंट्रोल रूम अलर्ट रखा तो वही महापौर ने भी शहर का भ्रमण किया और अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। शनिवार रात नौ बजे से अभी तक लगातार बारिश का क्रम जारी है, जिसके चलते कटनी नदी का गाटरघाट पुल डूब गया है।
नदी का पानी बस्ती के किनारे मंदिर तक पहुंच गया है। वही नदी के पार क्षेत्र की निचली बस्तियों में घरों में पानी भरने के कारण कई घरों के लोग अपनी गृहस्थी का सामान बचाकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। कुठला बस्ती, पहरुआ, सिविल लाइन क्षेत्र सहित समदडिया कॉलोनी, माधव नगर में भी सड़क तालाब बन गई है।
