अलीगढ़ से हैरान कर देने वाले 2 मामले सामने आए हैं जहां 2 अलग-अलग मुस्लिम लड़कों ने खुद को हिंदू बताते हुए हिंदू लड़कियों से शादी रचाई. पुलिस ने बताया कि शहबाज ने हर्षित चौधरी और सलमान ने समीर बनकर हिंदू लड़कियों को धोखा देते हुए शादी की. इसके बाद मारपीट करते हुए धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. इधर, हिंदू लड़कियों को जब पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है और उनकी शादी मुस्लिम लड़के से हो गई है तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि एक हिंदू लड़की ने शिकायत में बताया है कि शहबाज खान नाम के लड़के ने हर्षित चौधरी बनकर और खुद को मेजर बताते हुए मंदिर में शादी रचाई थी. लड़की ने बताया कि मेरी प्रोफाइल शादी डॉट कॉम पर थी और इसके जरिए ही लड़के ने संपर्क किया था. उसने खुद को सेना का मेजर बताया था और बड़ी-बड़ी बातें कहीं थीं. लड़की ने बताया कि जब गुजरात पुलिस शहबाज को लेकर अलीगढ़ पहुंची तब पता चला कि वह मुस्लिम है. पुलिस ने शहबाज को वंदे भारत ट्रेन में चोरी करने के आरोप में पकड़ा था, तब उसके नाम का खुलासा हुआ.
पीड़ित लड़की ने बन्नादेवी थाने में अपनी शिकायत में पूरे मामले का खुलासा किया है. इधर, एफआईआर में लड़की ने शहबाज पर धोखे से शादी रचाने, गैर मर्जी अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं. शादी के बाद मारपीट कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. लड़की ने बताया है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो शहबाज ने हत्या कर टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने की धमकी दी और फोटो-वीडियो वायरल कर दिए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक अलीगढ़, दिल्ली समेत अन्य शहरों में शहबाज करीब दर्जन भर लड़कियों के साथ इसी तरह के धोखे कर चुका है.
अलीगढ़ के इगलास में दूसरा लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां सलमान ने समीर बनकर हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और फिर धोखे से अपने दोस्त की मदद से लड़की को लेकर भाग गया. सलमान ने लड़की के साथ आर्य मंदिर में शादी भी की. लड़की ने बताया कि शादी के बाद सलमान की असलियत सामने आ गई. वह लड़की पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. इसी बीच पुलिस व परिजनों की भाग दौड़ के बाद लड़की को बरामद किया गया. लड़की का आरोप है कि अब सलमान वीडियो/फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. इधर, करणी सेना के साथ लड़की और उसके परिजनों ने एसएसपी दफ्तर आकर न्याय की गुहार लगाई है. करणी सेना ने पुलिस से आरोपी सलमान और उसके दोस्त की गिरफ्तारी की मांग की है.