दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: 5 हजार जवानों की टीम ने घेरा, 24 घंटे से जारी है मुठभेड़

जगदलपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से करीब 5 हजार से अधिक की संख्या में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने माओवादी संगठन के बटालियन नंबर-1 के नक्सलियों को घेर रखा है. लगातार दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. यह मुठभेड़ कांकेर पुजारी और गलगम की पहाड़ी पर जारी है.

नक्सली हमले में दो जवान घायल

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के 24 घंटे बीतने के बाद जवानों के लिए मुठभेड़ स्थल पर हेलीकॉप्टर से पानी और खाना भिजवाया गया है. साथ ही बीजापुर से बड़ी संख्या में जवानों की बैकअप पार्टी को भी भेजा गया है. छत्तीसगढ़ की फोर्स के अलावा तेलंगाना से भी ग्रेहाउंडस के जवानों की टीम नक्सलियों को घेर रखी है. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के हमले में दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर रेफर किया गया है. 

100 से ज्यादा नक्सली हैं मौजूद

बताया जा रहा है कि मौके पर 100 से अधिक संख्या में नक्सली मौजूद हैं, जिसमें PLGA और कम्पनी नंबर -1 के कई बड़े नक्सली लीडर शामिल हैं. हिड़मा, देवा, सहदेव और केशव की मौजूदगी भी बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *