देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr News) का है। यहां भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी के साथ 2.65 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई।
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन होने पर ओटीपी (OTP) आता है, लेकिन इस मामले में कोई ओटीपी नहीं आया। साइबर ठगों ने तीन बार रुपए निकाले, लेकिन विधायक जी को पता नहीं चला। बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई, जहां जांच जारी है।