बाढ़ के बीच फंसी कार, मदद के इंतजार में गाड़ी की छत पर बैठा दिखा परिवार

सोशल मीडिया पर ‘डूबते को तिनके का सहारा’ वाला मंजर देखने को मिला. जहां बाढ़ के तेज पानी में फंसे इस परिवार के लिए उनकी कार की छत ही तिनका बन गई. जिस पर वे घंटों तक अपनी जान बचाते रहे. उफनती नदी के बीच फंसे इस परिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया. 


मामला गुजरात के साबरकांठा जिले का है. जहां एक परिवार बाढ़ के पानी में फंसी अपनी कार की छत पर बैठा हुआ है.  ये घटना उस वक्त हुई जब भारी बारिश की वजह से पूरा क्षेत्र अचानक पानी में डूब गया. ये परिवार दो घंटे तक फंसा रहा. इस दौरान वो पानी के कहर से बचने कार की छत का सहारा लिया. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. इस पूरी कवायद को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है ये परिवार काफी डरे हुए हैं.बचाव के लिए रेस्क्यू टीम के इंतेजार में हैं. इस दौरान कार पूरी तरह से पानी में समाई हुई है और सिर्फ कार की छत ही दिख रही है. और पूरा परिवार कार की छत पर बैठा है. मौके पर पहुंची राहत बचाव की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाल लिया है.

बता दें,बता दें कि गुजरात में इस बार बारिश का कई इलाकों में कहर देखने को मिला है. 1 जून से अब तक सीजन की कुल 118% से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा कच्छ में 183%, सौराष्ट्र में 127%, दक्षिण गुजरात में 121%, मध्य पूर्व गुजरात में 115% और उत्तर गुजरात में 99% से तक बारिश हुई है. 

गुजरात में बारिश और बाढ़ के कहर का आलम ये है कि इंसानों की तरह जानवर भी परेशान हैं. बाढ़ की वजह से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस आए हैं. अहमदाबाद में मगरमच्छ रिहाइशी इलाकों में घुस गए. जिसकी वजह से लोगों में दहशत मच गई. ऐसी कई तस्वीरें सामने आई जहां मगरमच्छ रिहायशी इलाके में देखे गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *