विश्व आदिवासी दिवस हर साल 9 अगस्त के दिन मनाया जाता है. यह दिन विश्व के हर आदिवासी लोगों की संस्कृति, संभ्यता की सराहना करने का दिन है. आदिवासी लोगों की पर्यावरण के संरक्षण में विशेष भूमिका देखी गई है. जिसमे आज जगदलपुर शहर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया और सभी राजनैतिक और आम लोगों ने उत्साह पूर्वक शामिल भी हुए
आदिवासियों की अपनी अलग संस्कृति, अपनी परंपरा, अपने रिवाज और अपनी अलग दुनिया है जिसमें वे अपने संसाधन पर्यावरण से लेते हैं. सिर्फ भारत की ही बात करें तो भारत में लगभग 10 करोड़, 40 लाख लोग रहते हैं. ये संख्या देश की आबाधी का लगभग 8 प्रतिशत है. भारत के आदिवासी अत्यधिक मध्य प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में निवास करते है।