एक मयान, जुबैर या रहमान? दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीट पर AAP में हलचल तेज

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही नेताओं के दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है तो टिकटों को लेकर भी दावेदारी का आगाज हो गया है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी में एक मुस्लिम नेता की एंट्री से दूसरा नाराज हो गया। सीलमपुर में टिकट कटने की आशंका देखते हुए ‘आप’ के विधायक अब्दुल रहमान ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। इसे उनके प्रेशर पॉलिटिक्स के तौर पर देखा जा रहा है।

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व विधायक मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद आम आदमी पार्टी में हुए शामिल। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करके वह पार्टी में शामिल हुए। आप ने एक्स पर लिखा, ‘आगामी दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी हुई और मजबूत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिला अध्यक्ष, बाबरपुर चौधरी जुबेर अहमद जी और पार्षद शगुफ्ता चौधरी जुबेर जी AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।’

माना जा रहा है कि मुस्लिम बहुल सीलमपुर से दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी जुबेर को टिकट दे सकती है। ऐसे में मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान का कट सकता है टिकट। यही वजह है कि जुबेर की एंट्री के समय ही रहमान ने इस्तीफे की बात कहकर हलचल मचा दी।

इसी आशंका में ‘आप’ के सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पार्टी या विधायकी से इस्तीफे का ऐलान नहीं किया है। लेकिन विचारों में फासला आने की बात कही है। ऐसे में आने वाले दिनों में सीलमपुर की राजनीति किस करवट बैठती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *