प्रदेश सरकार के सुशासन के एक साल पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गईआगंतुकों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा…

कांकेर .मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार का आज एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य एवं जिले की उपलब्धियों एवं गतिविधियों पर आधारित छायाचित्रों का प्रदर्शन किया गया। जिला कार्यालय आने वाले आगंतुकों एवं फरियादियों ने उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पिछले एक साल में चहुंमुखी उत्तरोत्तर प्रगति हुई है।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार आज जिला कार्यालय परिसर में जनसम्पर्क विभाग द्वारा दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी एवं अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे ने किया। उक्त शिविर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कांकेर जिले की उत्कृष्ट उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। जिले के भानुप्रतापपुर से आए श्री विष्णु यादव ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां 3100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से धान खरीदा जा रहा है। उन्होंने राज्य शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह किसानों को उनका वास्तविक सम्मान देने वाली सरकार है। कांकेर निवासी सुश्री जयश्री सिन्हा और कंचन शोरी ने कहा कि विगत वर्षों में हुए पीएससी घोटालों की जांच कर साय सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि अब वास्तव में युवा वर्ग के साथ निष्पक्ष न्याय होगा। चारामा निवासी नंदकुमार तिवारी ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांकेर जिले को मछली उत्पादन एवं जल संरक्षण के लिए श्रेष्ठ ग्राम मासुलपानी को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह जिले के वास्तविक विकास और उपलब्धियों को दर्शाता है। इसी तरह पखांजूर से आए श्री एम.एस. पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि माओवाद के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करना है। उन्होंने कहा कि साय सरकार के गठन के बाद लगातार कार्यवाही से माओवादी निश्चित तौर पर हतोत्साहित हुए हैं। इसी तरह नरहरपुर के श्री नारद निषाद, भानुप्रतापपुर के श्री आर.के. कोर्राम आदि ने छायाचित्र प्रदर्शनी में दर्शाए गए विषयों को प्रासंगिक बताते हुए इसे सरकार के एक साल की उपलब्धि का आईना बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *