भोपाल . मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में आज सुबह कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी का शव मिलने के मामले में अब कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कारोबारी दंपति का शव मिलने की खबर सामने आते ही आष्टा पहुंचे और दंपति के बच्चों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि ईडी के दबाव में हुई यह ‘सरकारी हत्या’ देश में स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का सबसे बड़ा मामला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नए भारत’ पर लगा यह कलंक मध्यप्रदेश के साथ, पूरा देश देख रहा है।