जंगल में सेल्फी ले रहा था युवक, तभी गुस्साए हाथी ने कर दिया हमला, पटक-पटककर मार डाला

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां जंगल में काम कर रहे एक मजदूर की जंगली टस्कर हाथी के हमले में मौत हो गई. यह हादसा गढ़चिरौली के चामोर्शी तहसील के आबापुर जंगल में हुआ. यहां 23 वर्षीय मजदूर श्रीकांत रामचन्द्र सतरे अपने साथियों के साथ जंगल में गया था. वह एक जंगली हाथी के सामने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

जानकारी के अनुसार, श्रीकांत सतरे नवेगांव भुजला जिला चंद्रपुर का रहने वाला था. वह अपने साथियों के साथ गढ़चिरौली जिले में केबल बिछाने का काम करने आया था. केबल बिछाने का यह कार्य वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आबापुर ग्राम क्षेत्र में चल रहा था. 

इसी दौरान श्रीकांत और उसके साथियों को जानकारी मिली कि जंगल में एक टस्कर हाथी घूम रहा है. हाथी को देखने के उत्साह में श्रीकांत और उसके दो साथी गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे जंगल में गए. हाथी दूर था, इस दौरान श्रीकांत ने उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. इसी बीच जब श्रीकांत हाथी के नजदीक पहुंचा तो हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

जंगली हाथी ने श्रीकांत पर को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. श्रीकांत की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे को देखकर बाकी दो साथी जान बचाकर वहां से भाग निकले.

इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल हो गया है. अधिकारियों ने मजदूरों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि जंगली जानवरों से दूर रहें और सावधानी बरते. वन क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों से भी कहा गया है कि वे जंगल में रहते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और वन्यजीवों के नजदीक जाने से बचें.

गढ़चिरौली और उसके आसपास के जंगलों में जंगली हाथियों का आना-जाना बढ़ गया है, जिससे स्थानीय लोगों और मजदूरों के लिए खतरा बढ़ गया है. वन विभाग ने इस घटना के बाद निर्देश जारी किए हैं कि जंगल में काम करने वाले लोग वन्यजीवों के आसपास जाने से बचें और उनसे उचित दूरी बनाए रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *