दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के एक ट्रक की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुए दूध के टैंकर से दूध लूटने पहुंचे लोगों की अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। गाजियाबाद की विजयनगर थाना पुलिस ने दूध लूटने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दूध का एक टैंकर दिल्ली से मेरठ की तरफ जा रहा था। टैंकर जब लालकुआं से पहले एबीईएस कॉलेज के सामने पहुंचा तो अचानक उसका टायर पंक्चर हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रक ओवरटेक करते हुए उसमें जा घुसा। इस दर्दनाक हादसे में झारखंड के रहने वाले ट्रक चालक 45 वर्षीय प्रेम सागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हापुड़ के मोहल्ला मिर्चीयान निवासी क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर के बाद ट्रक के साथ-साथ दूध का टैंकर भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे टैंकर में भरा दूध सड़क पर बहने लगा। इस मौके का फायदा उठाते हुए कुछ लोग दूध लूटने पहुंच गए। कोई थैली और बोतल तो कोई बाल्टी लेकर दूध लेने पहुंच गया। दूध लूटने की इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था।
इस संबंध में मयूर विहार फेस-थ्री दिल्ली की जीडी कॉलोनी निवासी अतुल कुमार ने विजयनगर थाने में शिकायत दी। अतुल कुमार के मुताबिक उनके बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार की बजरंग नाम से ट्रांसपोर्ट सर्विस है। वह टैंकरों के माध्यम से मदर डेयरी में दूध सप्लाई करते हैं। मंगलवार को जिला इटावा के गांव खडखौली निवासी चालक रामवीर दूध का टैंकर लेकर दिल्ली से लेकर गजरौला जा रहा था। विजयनगर क्षेत्र में ट्रक ने पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी थी। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया था, जो इलाज कराने चला गया। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने टैंकर से दूध लूट लिया।
अगला लेख