हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के तेवर नरम हो गए हैं। पहले नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर दावा ठोकने वाले भूपिंदर हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विधानसभा में विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर हम सभी विधायकों ने प्रस्ताव पास करके पार्टी हाईकमान को भेज दिया है। अब फैसला पार्टी हाईकमान के हाथों में है। 13 नवबंर से शुरु होने वाले हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अब तक नेता प्रतिपक्ष पद की घोषणा नहीं हुई है।
रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि पार्टी हाईकमान अभी महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त है मेरा मानना है कि पद का फैसला महाराष्ट्र चुनाव के बाद ही होगा। वहीं जब हुड्डा से बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा चलने को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक मजबूत विपक्ष है और वैसे भी अभी विधानसभा का सत्र बिना प्रश्न काल के हो रहा है।
हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन में तो सुधार हुआ है लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी। कांग्रेस ने विधानसभा में 37 सीटों पर जीत दर्ज की है ऐसे में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस का होगा यह तो तय है लेकिन कौन होगा इस पर अभी चर्चा जारी है। पिछली पंचवर्षीय में भूपिंदर सिंह हुड्डा ही नेता प्रतिपक्ष के पद पर थे।