NASA में काम करना चाहते थे अल्लू
बता दें कि अल्लू अर्जुन का जन्म चेन्नई में हुआ था. उनके पिता तेलुगु फिल्मों के बड़े प्रोड्यूसर थे. इसके बाद वह परिवार के साथ हैदराबाद में शिफ्ट हो गए. अल्लू अर्जुन कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. उनके सपने भी बाकी बच्चों के जैसे ही थे. अल्लू अर्जुनका सपना था कि वो NASA में काम करें. इसके बाद एक्टर ने एनिमेशन में पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह कुछ दिन तक विजुअल इफेक्ट सुपरवाइजर रहे.
एक्टिंग का सफर
वहीं, उनकी फैमिली में सभी फिल्मी दुनिया के दिग्गज थे. उनके दादा और पिता फिल्मों की दुनिया से जुड़े ही थे. वहीं उनके फूफा चिरंजीवी साउथ के सुपरस्टार हैं. परिवार में सबको फिल्मी दुनिया में देख अल्लू अर्जुन ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया. लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े. अल्लू अर्जुन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने मुंबई जाकर एक्टिंग का कोर्स भी किया.
कैसे मिली पहचान?
मुंबई से लौटने के बाद अल्लू अर्जुन ने फिल्म गंगोत्री से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. वहीं इससे उन्हें पहचान भी नहीं मिल पाई थी. इसके बाद उन्हें तेलुगु की आर्या मूवी से पहचान मिली. ये मूवी सिनेमाघरों में हिट साबित हुई. इसके डायरेक्टर सुकुमार ही थे. इसके बाद अल्लू अर्जुन ने कई हिट मूवीज दी. वहीं फिल्म पुष्पा के बाद से तो वो हिंदी सिनेमा में भी वह छा गए. आज पुष्पा के सीक्वल ने सभी रिकॉर्ड तोड़ अल्लू को टॉप एक्टर बना दिया है.