14 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन शुरू…

आज सोमवार, 14 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। अमरनाथ यात्रा खास महत्व रखती है। पौराणिक मान्यताों के अनुसार, भगवान शिव इस गुफा में श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन आए थे। मौसम सही रहने पर अमरनाथ यात्रा जून-जुलाई माह से शुरू होती है व अमूमन अगस्त तक चलती है। साल 2025 में 29 जून से लेकर 19 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी। इस यात्रा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है। सरकार द्वारा अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। यह प्रक्रिया आसान है। आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है

इसके लिए आपको (एसबीआई बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, या यस बैंक) से यात्रा का फॉर्म लेना है।

इसके बाद आपको अपना मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाएं और फॉर्म को भरकर जमा कर दें

मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको SASB की वेबसाइट पर अधिकृत डॉक्टर्स और अस्पतालों की लिस्ट मिल जाएगी

फिर आपको यात्रा का परमिट मिल जाएगा

प्राइवेट डॉक्टर द्वारा बनाया गया सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा।

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

सबसे पहले jksasb.nic.in वेबसाइट पर जाएं

रजिस्टर की लिंक पर क्लिक करें

अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

फॉर्म भरने के दौरान आपको पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड) या अन्य डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी।

यात्रा के लिए आपको मेडिकल सर्टिफिकेट की भी जरूरत होगी, जिसे श्राइन बोर्ड से अनुमोदित डॉक्टर से बनवाना होगा।

मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको SASB की वेबसाइट पर अधिकृत डॉक्टर्स और अस्पतालों की लिस्ट मिल जाएगी

प्राइवेट डॉक्टर द्वारा बनाया गया सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें

रजिस्ट्रेशन फीस में बदलाव हो सकता है। फॉर्म भरने के बाद आपको यात्रा परमिट की सॉफ्ट कॉपी मिलेगी।

सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करें व प्रिन्टआउट भी करवा लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *