अमेरिका बीते काफी समय से रूस-यूक्रेन के बीच समझौता कराने की हर संभव कोशिश में जुटा था. लेकिन कुछ दिन पहले ट्रंप ने कहा कि रूस की वजह से इस समझौते में कुछ अड़चन आ रही है.
अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने के लिए अपनी मध्यस्थता के प्रयासों को छोड़ने का संकेत दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को कहा कि जब तक यह स्पष्ट रूप से नहीं दिखता कि कोई समझौता संभव है, अमेरिका कुछ ही दिनों में रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते की कोशिश करना बंद कर देगा।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेनी शहर सुमी पर रूस के बैलिस्टिक मिसाइल हमले को “गलती” करार दिया था. इस हमले में कम से कम 34 लोग मारे गए थे.अधिकारियों के अनुसार, रविवार की सुबह लगभग 10:15 बजे (07:15 GMT) दो मिसाइले शहर के मध्य भाग पर गिरीं, जिसमें कम से कम 34 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए थे. हमला सीटी सेंटर पर हुआ जब लोग चर्च जा रहे थे. यह रूस की तरफ से इस साल नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला था. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार एक मिसाइल यात्रियों से भरी ट्रॉली बस पर गिरी. घटनास्थल के फुटेज में सड़क पर शव पड़े हुए, जलती हुई कारें और बचाव दल खून से लथपथ जीवित बचे लोगों को ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे
अमेरिका रूस-यूक्रेन शांति प्रक्रिया से पीछे हट सकता है, क्योंकि उसे समझौते की संभावना कम दिख रही है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पेरिस में यूरोपीय और यूक्रेनी नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि जब तक स्पष्ट संकेत नहीं मिलते, अमेरिका कुछ ही दिनों में मध्यस्थता के प्रयास बंद कर देगा।
रुबियो ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी समझौता कराने की कोशिश में हैं, लेकिन उनकी अन्य वैश्विक प्राथमिकताएं भी हैं और प्रगति न दिखने पर वे आगे बढ़ने को तैयार नहीं हैं।
हाल ही में, राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस द्वारा उत्तर-पूर्वी यूक्रेनी शहर सुमी पर किए गए मिसाइल हमले की निंदा की थी, जिसमें 34 लोग मारे गए थे। उन्होंने रूस पर सीजफायर समझौते में बाधा डालने का भी आरोप लगाया था और रूसी तेल पर भारी शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी। ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर की गई आलोचना से भी नाराज थे।