अडानी पर अमेरिकी बम का निकला दम… 24 घंटे में ही पलट गई बाजी!

गुरुवार को अमेरिका से आई खबर ने अडानी ग्रुप (Adani Group) हिलाकर रख दिया था. जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. गुुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए. अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली आई. 20% से ज्यादा तक अडानी ग्रुप के शेयर गिर गए थे. 

गुरुवार की भारी बिकवाली से निवेशकों के करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये डूब गए. कल सबसे ज्यादा गिरने वाले अडानी ग्रुप के ये शेयर थे…

Adani Enterprises Share- 22.52%
Adani Energy Solutions Share- 20.00%
Adani Green Energy Share- 18.68%
Adani Total Gas Share- 10.73%
Adani Power Share- 9.06%
Adani Ports Share- 13.56%
Ambuja Cements Share- 11.65%
ACC Share- 6.94%
NDTV Shares- 0.66%
Adani Wilmar Share- 10.00%
SBI share- 2.75%
IDBI Bank- 2.00%
LIC share- 1.44%


दरअसल, अमेरिकी जांच एजेंसी का अडानी ग्रुप पर बड़ा आरोप है, जिसका असर तगड़ा देखने को मिला था. शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप के शेयर्स शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव में थे. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रीन (Adani Green Share) के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूट गए.

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी 

इसके अलावा अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज में बड़ी गिरावट देखने को मिली. लेकिन कुछ घंटों में ही बाजी पलट गई और धीरे-धीरे अडानी ग्रुप के सभी शेयर्स रेड से ग्रीन जोन में पहुंच गए. यानी अचानक सभी शेयरों में जोरदार खरीदारी आई जिससे 10 फीसदी से ज्यादा गिरने वाले Adani Green Energy के शेयर दोपहर करीब 1 बजे करीब 2 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे थे. बाकी ग्रुप के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कल अमेरिकी एजेंसी ने जो आरोप का बम फोड़ा था, उसका असर शेयरों में 24 घंटे के बाद नहीं दिख रहा है. 

हिंडनबर्ग की वजह से आया था अडानी ग्रुप भूचाल 

बता दें, इससे पहले जनवरी 2023 में अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने भी अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसका असर अडानी ग्रुप के शेयरों पर कई दिनों तक देखने को मिला था. लेकिन इस बार 24 घंटे में ही अमेरिकी जांच एजेंसी के आरोपों को बाजार ने डिफ्यूज कर दिया है, और अडानी ग्रुप के शेयरों में सामान्य तौर पर कारोबार होने लगा है. 

शुक्रवार दोपहर 1 बजे एक मात्र अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बाकी शेयरों में 5 फीसदी तक तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा तेजी अंबुजा सीमेंट्स में 5 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 3.66 फीसदी, ACC में 3.90 फीसदी और अडानी पोर्टस में 2.33 फीसदी की तेजी है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें, न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान गौतम अडानी की कंपनी पर US में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को मोटा रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और एज्योर पावर ग्लोबल को ये सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए गलत रूट से भारतीय अधिकारियों 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) को रिश्वत दी गई.

यही नहीं, रिश्वत वाली बात अमेरिकी कंपनी यानी एज्योर पावर ग्लोबल से छुपाई गई. इस कॉन्ट्रेक्ट के जरिए 20 साल में दो अरब डॉलर से ज्यादा मुनाफे का अनुमान लगाया गया था और इसका लाभ लेने के लिए झूठे दावे करते हुए लोन और बॉन्ड्स जुटाए गए. हालांकि गुरुवार को ही अडानी ग्रुप अमेरिकी जांच एजेंसी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था, और कहा था कि आरोप निराधार है, ग्रुप हर फैसला कानून के दायरे में लेता है.

कल बाजार में मची थी भगदड़
इससे पहले बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) में भगदड़ का माहौल देखने को मिला था. दिनभर गिरावट में कारोबार करने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 422 अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ था, तो वहीं निफ्टी भी 171 अंक फिसलकर क्लोज हुआ था. इस बीच Adani Shares 20 फीसदी तक फिसल गए थे और अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में (Adani Group Market Cap) 2.5 लाख करोड़ रुपये की कमी आई थी.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *