अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह ट्विटर पर भी फैंस के साथ इंटरैक्ट करते रहते हैं। अब एक्टर ने इस बीच एक पोस्ट शेयर किया है औक इसमें जो उन्होंने मैसेज लिखा है वो काफी चर्चा में है। उन्होंने हार और जीत को लेकर पोस्ट किया है और इस पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
बिग बी का पोस्ट
बिग बी ने लिखा है, ‘हार गये तो क्या ? जीतने का लक्ष बन गया !! जीतते रहते तो, बढ़ने का लक्ष कैसे बनता!!’ पोस्ट के अलावा बिग बी ने अपने ब्लॉग में अपने शेड्यूल के बारे में भी बताया है। उन्होंने लिखा कि आज फिर देरी हो गई है, सुबह 2 बजे रैप किया और अब 8 बजे फिर काम पर जा रहे हैं। देरी के लिए माफी। आगे कल बताऊंगा।
कौन बनेगा करोड़पति में बिजी
अमिताभ बच्चन इन दिनों शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर इस शो के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। इस शो में बिग बी दर्शकों के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हैं। हाल ही में इस शो के एक एपिसोड में फिल्म सिटाडेल हनी बनी के एक्टर वरुण धवन और डायरेक्टर राज और डीके भी आए थे।
बिग बी की फिल्में
वहीं बिग बी की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फिल्म वेट्टियां में नजर आए थे जिसमें रजनीकांत भी लीड रोल में थे। अब बिग बी सेक्शन 84 फिल्म में नजर आएंगे जिसमें निम्रत कौर, अभिषेक बनर्जी और डायना पेंटी लीड रोल में हैं।