पुलिस और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ जंगल में मुठभेड़: 2 माओवादी मारे गए, हथियारों का जखीरा बरामद

 रायपुर, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की खबर है। फोर्स के जवानों ने दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। दोनों ओर से अभी रुक-रुककर फायरिंग जारी है। एक समय अबूझमाड़ इलाके को नक्सलियों की अघोषित राजधानी कहा जाता था, लेकिन लगातार फोर्स के कैंप खुलने से माओवादी संगठन इन इलाकों में कमजोर हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अबूझमाड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमवाड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद नारायणपुर जिले से ऑपरेशन लांच किया गया है। एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 2 माओवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों का शव, मुठभेड़ स्थल से AK-47 रायफल, विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है।

बता दें कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बार बरसात के मौसम में भी सुरक्षा बलों ने कई ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें बड़ी सफलता भी मिली है। अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया है। फोर्स के जवानों ने नक्सलियों को घेरा है। ऐसी सूचना है कि कई बड़े नक्सलियों की मौजूदगी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि अभी एनकाउंटर जारी है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन मार्च-2025 तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *