भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इसकी जानकारी दी। 38 वर्षीय रिटायरमेंट के अगले दिन ही स्वदेश पहुंच गए हैं। उनका गुरुवार को चेन्नई में घर पहुंचने पर जोरदार और इमोशनल स्वागत हुआ। बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के बीच में अश्विन के संन्यास के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में अभी दो टेस्ट और खेलने हैं। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
अश्विन के घर पहुंचने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन जैसे ही घर पहुंचे तो अच्छी-खासी तादाद में वहां लोग मौजूद थे। उनके आने पर बैंड-बाजा बजा। स्पिनर के चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट थी। उनपर फूलों की बारिश हुई। उन्हें फूलों का हार भी पहनाया गया। अश्विन सबसे पहले पिता से मिले। पिता ने उन्हें गले लगाया और पीठ थपथपाई। वह उसके बाद मां से मिले। मां ने जैसे ही बेटे को गले लगाया तो उनके आंसू छलक आए। अश्विन ने कुछ लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया।
अश्विन के घर पहुंचने के वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ”अश्विन कितने सिंपल इंसान हैं। वह लोगों से इतने प्यार से मिले रहे, जैसे कोई लोकल मैच खेलकर लौटे हैं। यह उनके जमीन से जुड़े रहने की आदत को दर्शाता है।” एक ने कहा, ”जश्न मनाने में सुकुन का एहसास नजर आ रहा है। कुछ भी अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं। मधुर, सरल, गर्मजोशी भरा और सुकून देने वाला, ठीक वैसे ही जैसे अश्विन ने क्रिकेट खेला। अश्विन को गेंदबाजी करते देखना सुकून देने वाला था। शुक्रिया अन्ना।”
अश्विन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया लेकिन वह आईपीएल सहित क्लब क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। वह आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से उतरेंगे। अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट चटकाए हैं। उनसे आगे पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए। अश्विन ने 116 वनडे में 156 और 65 टी20 इंटरेशनल मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए।