बीजापुर में सर्चिंग के दौरान सड़क हादसे में एएसआई चमरू राम की मृत्यु हो गई। वे तेलम मोरमेड़ गांव के निवासी थे। बुधवार की रात बीजापुर डीआरजी की टीम तिमेनार और बेचपाल क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी। बेचपाल के पास पहाड़ी रास्ते पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे एएसआई चमरू राम को गंभीर सिर की चोटें आईं। गंभीर हालत में उन्हें नेलसनार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
चमरू राम ने हाल ही में डिप्टी सीएम विजय शर्मा को शिविर स्थल तक अपनी बाइक में ले जाकर सम्मानित किया था। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है, और एसपी जितेंद्र यादव ने भी एएसआई को श्रद्धांजलि अर्पित की है। परिवारजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद जवान का अंतिम संस्कार आज उनके गृहग्राम मोरमेड़ में किया जाएगा।