रायपुर एयरपोर्ट पर ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम का आगाज: फास्टैग से आसान हुआ भुगतान

रायपुर : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम की शुरुआत हो गई है। इस नई व्यवस्था के तहत अब पार्किंग में प्रवेश करते ही स्वचालित मशीन से पर्ची निकलेगी, जिसमें वाहन नंबर और एंट्री का समय ऑटोमैटिक दर्ज होगा।

बैरियर अपने आप खुलेगा, मैनुअल इंटरफेस खत्म

पर्ची निकलने के साथ ही बैरियर अपने आप खुल जाएगा, जिससे वाहन सीधे पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा, जिससे पार्किंग शुल्क को लेकर होने वाले विवादों पर भी अंकुश लगेगा।

एग्जिट पर फास्टैग से कटेगा शुल्क

ड्रॉप या पिकअप के बाद जब वाहन बाहर निकलेंगे, तो एग्जिट प्वाइंट पर फास्टैग के माध्यम से ऑटोमेटिक भुगतान हो जाएगा। यात्रियों को अलग से शुल्क देने या रसीद बनवाने की जरूरत नहीं होगी।

पार्किंग शुल्क में कोई बदलाव नहीं

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, पार्किंग शुल्क की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्रियों को पूर्व निर्धारित दरों के आधार पर ही भुगतान करना होगा, लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पारदर्शी हो गई है।

निदेशक ने किया सिस्टम का शुभारंभ

विमानपत्तन निदेशक रायपुर ने शुक्रवार रात इस नई व्यवस्था का शुभारंभ किया। यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *