BCCI की बड़ी योजना: रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर होंगे वनडे कप्तान

भारतीय टी20 टीम में श्रेयस अय्यर चुने जाने के करीब थे लेकिन दुबई में 15 सदस्यीय टीम ले जाने के कारण उनका चयन नहीं हुआ। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि कुछ दिन पहले ही संबंधित लोगों के बीच भारतीय टीम के तीनों प्रारूप के भविष्य को लेकर आधिकारिक और अनाधिकारिक चर्चाएं हुईं थीं।

बीसीसीआई रोहित शर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तान बनाने का मन बना चुका है। दरअसल,एशिया कप की टी20 टीम में नहीं चुने गए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे कप्तान के तौर पर देख रहा है। वहीं सूर्या कुमार यादव के बाद शुभमन गिल टी20 कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और वह एशिया कप में सूर्या की कप्तानी में जा रही टी20 टीम के उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं। सूर्या 34 वर्ष के हो गए हैं और आने वाले समय में जब सूर्या कप्तान छोड़ेंगे तो गिल को इस प्रारूप का कप्तान बनाया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर भारतीय टी20 टीम में चुने जाने के करीब थे लेकिन दुबई में 15 सदस्यीय टीम ले जाने के कारण उनका चयन नहीं हुआ। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि कुछ दिन पहले ही संबंधित लोगों के बीच भारतीय टीम के तीनों प्रारूप के भविष्य को लेकर आधिकारिक और अनाधिकारिक चर्चाएं हुईं थीं। इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को कप्तान बनाने का निर्णय भी लंबे समय तक उनकी नेतृत्व क्षमता को देखकर किया गया था। वह आठ सितंबर को 26 साल के होंगे।

ऐसे में वह लंबे समय तक टेस्ट टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। यही नहीं सूर्यकुमार 34 साल के हैं और आने वाले समय में इस प्रारुप में भी नए कप्तान की जरूरत होती। इसको देखते हुए गिल को टी20 में उपकप्तान बनाया गया है। 30 वर्षीय साल के श्रेयस ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के पांच मैचों में 15,56,79, 45 और48 रनों की पारी खेलकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

फिलहाल, 18 अक्तूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहला वनडे खेलेगी। ऐसे में गिल का भी वर्कलोड देखना होगा कि वह उसमें खेल पाएंगे या नहीं। भारत को वहां पांच टी20 खेलने हैं, जिसमें वह खेलेंगे। आठ नवंबर को आखिरी टी20 वहां खेला जाएगा, जिसके बाद 14 नवंबर से साउथ अफ्रीकी टीम भारत में दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया में पांच टी20 खेलने के बाद गिल को फिर भारत में तुरंत दो टेस्ट मैचों में कप्तानी करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *