रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बघेल ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नई दिल्ली में प्रेस वार्ता कर रहे हैं। इससे पहले भूपेश बघेल ने ट्वीट में कहा था, ये बेहद अपमानजनक बात है कि दो देशों के बीच सीजफायर की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की, उनका निर्देश भी अपमानजनक है। 1971 में इंदिरा जी ने स्पष्ट कह दिया था कि किसी भी वैश्विक शक्ति का भारत में हस्तक्षेप हम बर्दाश्त नहीं करेंगे लेकिन आज हमारी स्थिति ये है कि ट्रंप पंच बना है।
हम शुरू से कह रहे हैं कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सरकार और सेना के साथ है लेकिन सवाल तो अभी भी वही है कि जिन 26 लोगों की जान गई उसका जिम्मेदार कौन है? जो सुरक्षा में चूक हुई, जो इंटेलीजेंस फेल्योर हुआ उसके लिए जिम्मेदार कौन है?