योगी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों भ्रष्टाचार में लिप्त कई अफसरों पर योगी सरकार कार्रवाई कर चुकी है। इसी ऐवज में योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी कार्रवाई की है। आबकारी मंत्री ने गाजीपुर के जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन को सस्पेंड कर दिया है। इनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। पहली ही शिकायत में हुई जांच के बाद देवेंद्र जैन दोषी पाए गए। इसके बाद आबकारी मंत्री के आदेश पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।