रायपुर: छत्तीसगढ़ को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम में बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में हुए इस आयोजन में राज्य को 6,800 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। इन परियोजनाओं से आगामी वर्षों में 3,000 से अधिक नए रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।
मंगलवार को दिल्ली के होटल ‘द ललित’ में आयोजित इस कार्यक्रम में स्टील, ऊर्जा, और पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों ने गहरी रुचि दिखाई। कंपनियों ने कुल 6321.25 करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश और 505 करोड़ रुपये का पर्यटन निवेश प्रस्तावित किया है।