उत्तर बस्तर कांकेर, 27 जून 2025/ भारत सरकार द्वारा जनजातियों के विकास एवं उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। योजनांतर्गत राज्य स्तरीय जन जागरूकता शिविर लगाकर शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम कनेचुर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमंत झरना ध्रुव की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर आयोजित की गई। उक्त शिविर में विभागीय अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को कृषक हितैषी योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिड कार्ड, प्रधानमंत्री सॉइल हेल्थ कार्ड योजना, लैम्पसों में उपलब्ध खाद बीज की जानकारी दी गई। इसके अलावा एग्रीस्टेक-फार्मर आईडी कार्ड लैम्पसों में भंडारित धान बीज का उठाव के उपरांत शिविर के माध्यम से किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कर बीज उत्पादन लेने प्रेरित किया गया। इस दौरान अन्य विभाग द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री सुनाराम तेता, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, कृषि विभाग, मत्स्य एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।