हवा में उछलती कार, सड़क पर चिंगारी; चर्चा में गुरुग्राम का स्पीड ब्रेकर,

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रोड पर एक अनमार्क स्पीड ब्रेकर पर वाहनों के ‘उड़ने’ की हैरान करने वाली घटनाएं सामने आई हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनी पुनिया की ओर से एक्स पर साझा किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है। लोग इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स ने इस जगह को एचआर 26 ढाबा के सामने सेंट्रम प्लाजा के पास की बता रहे हैं।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनी पुनिया ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आउच! ऐसा लगता है कि यह गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर एक नए बने अनमार्क स्पीड ब्रेकर पर हुआ है। यह वीडियो मेरे एक ग्रुप में मिला। क्या गुड़गांव से कोई इसकी पुष्टि कर सकता है कि यह वीडियो किस जगह का है।’ इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इस जगह की लोकेशन बता दी। एक यूजर ने कहा, ‘शुक्रवार को जब मैं ऑफिस से आ रहा था, तब मैंने भी ऐसा देखा। यह सेंट्रम प्लाजा बिल्डिंग के बाद की जगह है। एक अन्य यूजर ने कहा- सटीक लोकेशन: सेंट्रम प्लाजा बिल्डिंग के बाद, एचआर26 ढाबा के सामने। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार जैसे ही इस स्पीड ब्रेकर से गुजरती है। हवा में अनियंत्रित होकर उछल जाती है। कार के गिरने के बाद सड़क से चिंगारी उठती नजर आ रही है। इसके बाद कुछ तेज रफ्तार ट्रक भी इससे होकर गुजरते हैं और बेकाबू होते मालूम पड़ते हैं। वीडियो से साफ दिख रहा है कि यह स्पीड ब्रेकर बड़े हादसे की वजह बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *