आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का आज कुछ ही देर में पॉलीग्राफी टेस्ट होगा. (फाइल फोटो)
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट चल रहा है. इससे पहले शनिवार को मामले से जुड़े 6 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ, जिनमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी शामिल थे. वहीं संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कल ही होना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण यह हो नहीं सका. ऐसे में अब सीएफएसएल टीम ने आज पेसिडेंसी जेल पहुंचकर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया. माना जा रहा है कि इससे उसके सारे सच और झूठ सामने आ जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट में 3 तरह के सवाल होते हैं, मामले से जुड़े हुए रिलेवेंट सवाल यानी प्रासंगिक, अप्रासंगिक सवाल जिनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं और नियंत्रित सवाल जो टेस्ट में शामिल शख्स को सामान्य स्थिति में लाने के लिए किए जाते हैं. वहीं सीबीआई की विशेष टीम और CFSL के एक्सपर्ट्स ने आरोपी संजय रॉय से पॉलीग्राफ टेस्ट में पूछने के लिए 21 सवालों की लिस्ट तैयार की है, जो News18 इंडिया को मिल गए हैं.
संजय रॉय से सीबीआई पूछेगी ये 21 सवाल
- क्या आपका नाम संजय रॉय है?
- क्या टमाटर का रंग लाल होता है?
- क्या आप कोलकाता में रहते हैं?
- क्या अपने कभी झूठ बोला है?
- क्या आपको मोटरसाइकिल चलानी आती है?
- अपना मोबाइल नंबर बताओ, कितने फोन आपके पास है?
- क्या आप पोर्न फिल्में देखते है?
- क्या वारदात वाले दिन आप हॉस्पिटल में थे?
- क्या आप पीड़िता को जानते थे?
- क्या आपने पीड़िता के साथ पहले भी छेड़छाड़ की है?
- क्या आपने पीड़िता का रेप किया?
- क्या आपने पीड़िता का कत्ल किया है?
- क्या कत्ल में आपके साथ कोई और भी शामिल था?
- क्या कत्ल करने के बाद आप अस्पताल से भाग गए थे?
- क्या आप डॉक्टर संदीप घोष को जानते हैं?
- क्या कत्ल की जानकारी आपने संदीप घोष को दी थी?
- क्या आप पीड़िता के कत्ल से पहले रेड लाइट इलाके में गए थे?
- आपके साथ सेमिनार हॉल में कोई और भी मौजूद था
- वारदात के बारे में आपने किसी को कुछ बताया
- क्या आपका ब्लू टूथ सेमिनार हॉल में टूटा था?
- पूछे गए सारे सवालों का क्या अपने सही जबाब दिया है?
इस बीच सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के आवास की तलाशी ली. घोष के प्रिंसिपल रहने के दौरान मेडिकल कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों पर सीबीआई ने रविवार तड़के छापे मारे. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि शहर के 14 अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली गई, जिसमें अन्य आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों के परिसर भी शामिल हैं.